अपडेटेड 1 September 2025 at 19:51 IST
GST Collections: टैरिफ वॉर के बीच मोदी सरकार के लिए आई अच्छी खबर, अगस्त में GST कलेक्शन में बंपर इजाफा; 186315 करोड़ हुई कमाई
August GST collection: भारत का वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह अगस्त 2025 तक सालाना आधार पर 6.5% बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह लगातार आठवां महीना है जब राजस्व 1.8 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से ऊपर रहा है।
August GST collection: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर मनमानी करते हुए 50 फीसदी का भारी-भरकम टैरिफ लगाया है। इसमें से 25 फीसदी का टैरिफ बीते एक अगस्त को लगाया गया था बाकी का अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ बीते 27 अगस्त को लगाया गया। ट्रंप ने यह 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ रूस से भारत के द्वारा तेल की खरीदारी करने से नाराज होकर लगाया था।
इस बीच ट्रंप टैरिफ को एक और बड़ा झटका लगा है। जी हां, भारत सरकार के अगस्त में जीएसटी कलेक्शन में 6.5 फीसदी की तगड़ी बढ़ोतरी हुई है। वित्त मंत्रालय ने August GST collection के आंकड़ों को जारी कर दिया है। वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में जीएसटी संग्रह 1,86,315 करोड़ रुपये रहा, जो अगस्त 2024 के 1,74,962 करोड़ रुपये से 6.5 प्रतिशत अधिक है।
लगातार आठवां महीना जब राजस्व 1.8 लाख करोड़ रुपये के पार
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह अगस्त 2025 तक सालाना आधार पर 6.5% बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह लगातार आठवां महीना है जब राजस्व 1.8 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से ऊपर रहा है। यह मजबूत घरेलू खपत और स्थिर आर्थिक गतिविधियों को दर्शाता है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, सकल घरेलू राजस्व लगभग एक लाख 37 हजार करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि सकल आयात राजस्व 49 हजार करोड़ रुपये से अधिक रहा।
हालांकि, रिफंड में साल-दर-साल 20% की भारी गिरावट आई और यह 19,359 करोड़ रुपये रह गया। शुद्ध जीएसटी संग्रह भी 10.7 प्रतिशत बढ़कर एक लाख 66 हजार करोड़ रुपये हो गया।केंद्रीय जीएसटी, राज्य जीएसटी, एकीकृत जीएसटी और उपकर, सभी के संग्रह में साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की गई। वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-अगस्त अवधि में सकल जीएसटी संग्रह 9.9% बढ़कर लगभग 10 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 9.13 लाख करोड़ रुपये था।
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्व में शानदार प्रदर्शन ने भारत की राजकोषीय स्थिति को भी मजबूत किया है।
दिल्ली में 3-4 सितंबर को होनी है GST Council की 56वीं बैठक
यहां बता दें कि GST Council की बैठक से पहले August GST collection को वित्त मंत्रालय ने जारी कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST Council की 56वीं बैठक दिल्ली में 3 और 4 सितंबर 2025 को होगी। वैसे तो इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा और फैसले हो सकते हैं लेकिन लोगों की निगाहें जीएसटी स्लैब वाले मुद्दे पर है। इसका जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से किया था।
स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म्स को लेकर बात कही थी। उन्होंने कहा था, "मेरे प्यारे देशवासियों, हम नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लेकर के आ रहे हैं, ये दिवाली के अंदर आपके लिए तोहफा बन जाएंगे, सामान्य मानवीय की जरूरत के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे, बहुत बड़ी सुविधा बढ़ेंगी।
जीएसटी के मौजूदा 4 स्लैब को घटाकर दो किया जा सकता है। इन चार स्लैबों में अभी 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी शामिल हैं। इनमें से 12% और 28% स्लैब को खत्म किया जा सकता है। वहीं, तंबाकू और लक्सरी वस्तुओं पर अलग से 40 फीसदी का टैक्स वाला कोई नियम लागू हो सकता है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 19:51 IST