अपडेटेड 4 January 2025 at 14:59 IST

अनंत अंबानी ने धीरूभाई की विरासत को आगे बढ़ाने का किया वादा, कहा- मुझे दो महापुरुषों की मिली अमूल्य विरासत

Anant Ambani: जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने पर अनंत अंबानी ने कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों को संबोधित किया।

Follow :  
×

Share


अनंत अंबानी | Image: Reliance Group/X

Anant Ambani: जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम रखा गया था जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी ने कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि उनके दादा धीरूभाई अंबानी ने जामनगर में दुनिया की टॉप रिफाइनरी बनाने का सपना देखा था। 

अनंत अंबानी ने जामनगर में अपने पिताजी के सपने को पूरा करने का वादा किया है। इसके अलावा, उन्होंने पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम और वंतारा की भी बात की है। 

अनंत अंबानी ने जामनगर रिफाइनरी पर की बात

अनंत अंबानी ने कहा- "मेरा दृढ़ विश्वास है कि अब से 25 साल बाद, जब भारत अपनी आजादी की शताब्दी मनाएगा, हम जामनगर की प्रतिष्ठा और महिमा को एक साथ अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।" उन्होंने आगे कहा कि मैं संकल्प लेता हूं और पिताजी को वचन देता हूं कि जामनगर से जुड़े हुए सभी सपनों को साकार करके दिखाएंगे। 

अनंत ने संबोधन में कहा कि उन्हें दो महापुरुषों की अमूल्य विरासत मिली है। उनके मुताबिक, '"मेरे दादाजी धीरूभाई अंबानी ने एक सपना देखा था। वे एक ऐसी रिफाइनरी बनाना चाहते थे, जो पूरी दुनिया में सबसे बेस्ट हो। 25 साल पहले दादाजी के जीवनकाल में मेरे पिताजी मुकेश अंबानी ने धीरूभाई अंबानी के इस सपने को पूरा कर दिखाया। आज मैं आभारी हूं इस बात का कि मुझे ऐसे दो महापुरुषों की अमूल्य विरासत मिली है"। 

अनंत अंबानी ने वंतारा पर क्या कहा?

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे ने आगे कहा- “आज के इस पावन दिन पर मैं संकल्प लेता हूं और अपने पिताजी को वचन देता हूं कि मैं जामनगर से जुड़े हुए सभी सपनों को साकार करके दिखाऊंगा। और जिस तरीके से मेरी माताजी ने मुझे पशु-पक्षी से प्रेम करना सिखाया है, उसी तरह वंतारा से प्रेरणा लेकर आप सभी जीव-जन्तुओं से प्यार करना। वंतारा ने यह साबित कर दिया कि रिलायंस पशु-पक्षियों का भी उतना ही खयाल रखता है, जितना मनुष्यों का रखता है। वंतारा रिलायंस की 'वी केयर' फिलॉसफी का जीता जागता उदाहरण है”। 

ये भी पढे़ंः केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा, आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को..., BJP की पहली लिस्ट में किसको कहां से मिला टिकट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 January 2025 at 14:59 IST