अपडेटेड 31 July 2024 at 14:44 IST

अंबुजा सीमेंट्स का पहली तिमाही का मुनाफा 789.63 करोड़ रुपये

Ambuja Cements: अंबुजा सीमेंट्स का पहली तिमाही का मुनाफा 789.63 करोड़ रुपये रहा है।

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड | Image: Ambuja Cement

Ambuja Cements: अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 789.63 करोड़ रुपये रहा।

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (एसीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसका मुनाफा 1,135.46 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में परिचालन आय 8,311.48 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,712.90 करोड़ रुपये थी।

एसीएल के अनुसार, तिमाही, पिछली तिमाही और वित्त वर्ष 2023-24 के वित्तीय परिणामों में सांघी के परिणाम शामिल हैं, जिसे उसने पिछले साल अगस्त में अधिग्रहित किया था। इसमें एसीसीपीएल (एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड) के परिणाम भी शामिल हैं, जिसे इसकी अनुषंगी कंपनी एसीसी ने अधिग्रहित किया था।

उसने कहा, ‘‘ चालू तिमाही, पिछली तिमाही और 31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के परिणाम की 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही के साथ तुलना नहीं की जा सकती।’’

एसीएल का अप्रैल-जून तिमाही में कुल व्यय 7,566.91 करोड़ रुपये रहा। कुल आय जिसमें अन्य आय भी शामिल है..वह 8,666.20 करोड़ रुपये रही।

ये भी पढ़ें: चेहरे के अनचाहे फैट से हैं परेशान? ये Facial Tool आएंगे काम, कम होगी चर्बी; फेस फीचर्स होंगे शार्प

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 14:44 IST