अपडेटेड 17 June 2025 at 19:40 IST

WhatsApp पर भी दिखाई देंगे ऐड्स... 11 साल बाद कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, राजस्व अर्जित करने का है प्लान

फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद अब WhatsApp पर भी विज्ञापन दिखाई देंगे। कंपनी अब अपने अरबों यूजर के माध्यम से कमाई करने की तैयारी कर रही है।

Follow :  
×

Share


WhatsApp पर भी दिखाई देंगे ऐड्स | Image: Pexels

WhatsApp Ads : 11 साल पहले फेसबुक (अब मेटा) ने 19 बिलियन डॉलर में WhatsApp को खरीदा था। मेटा के लिए अब इस रकम को वसूलने का समय आ गया है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय कम्युनिकेशन प्लेटफार्म WhatsApp ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि अब उपयोगकर्ता ऐप के कुछ हिस्सों में विज्ञापन देखेंगे। व्हाट्सएप की मालिक कंपनी Meta Platforms सेवा का उपयोग करने वाले अरबों लोगों का उपयोग करके एक नया रेवेन्यू सिस्टम खड़ा करने की तैयारी कर रही है। 

विज्ञापन केवल ऐप के अपडेट टैब जैसे Status और Channels में दिखेंगे। जिसका इस्तेमाल हर दिन 1.5 बिलियन लोग करते हैं। डेवलपर्स का कहा है कि आपकी पर्सनल चैट, कॉल या ग्रुप्स में कोई विज्ञापन नहीं दिखाई देगा। व्हाट्सएप ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "व्हाट्सएप पर पर्सनल चैट का अनुभव नहीं बदल रहा है और पर्सनल मैसेज, कॉल और स्टेटस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं और उनका उपयोग विज्ञापन दिखाने के लिए नहीं किया जा सकता है।"

व्हाट्सएप का बदलाव

यह कंपनी के लिए एक बड़ा बदलाव है। WhatsApp के संस्थापक जान कौम और ब्रायन एक्टन ने इसे बनाते समय प्लेटफॉर्म को विज्ञापनों से मुक्त रखने की कसम खाई थी। फेसबुक ने 2014 में व्हाट्सएप को खरीद लिया और कुछ साल बाद दोनों ने इसे छोड़ दिया। मूल कंपनी Meta Platforms Inc. लंबे समय से व्हाट्सएप से पैसा कमाने की कोशिश कर रही है।

व्हाट्सएप ने कहा कि यूजर को उनकी आयु, वे जिस देश या शहर में हैं, वे जिस भाषा का उपयोग कर रहे हैं, ऐप में वे जिन चैनलों को फॉलो कर रहे हैं। उसके हिसाब से विज्ञापन देखाएं जाएंगे।

मेटा की कमाई

मेटा की अधिकांश कमाई विज्ञापनों से होती है। 2025 में, कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क में स्थित इस कंपनी की कुल आय 164.5 अरब डॉलर थी, जिसमें से 160.6 अरब डॉलर विज्ञापनों से प्राप्त हुए। व्हाट्सएप जनवरी, 2025 तक 3.14 अरब मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं है। व्हाट्सएप ने जोर देकर कहा है कि विज्ञापन दिखने से उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता बरकरार रहेगी।

ये भी पढ़ें: 'मंगल बहुत पावरफुल, राहु का घर खराब...', एक दूसरे रिश्ते में सोनम की कुंडली देखते ही पंडित ने कर दिया था मना, कहा था- बेटा खो दोगे

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 17 June 2025 at 19:40 IST