अपडेटेड 30 December 2024 at 15:58 IST
अदाणी विल्मर से बाहर निकलेगा अदाणी समूह
अदाणी समूह ने सोमवार को अपनी संयुक्त उद्यम कंपनी अदाणी विल्मर से बाहर निकलने की घोषणा की।
अदाणी समूह ने सोमवार को अपनी संयुक्त उद्यम कंपनी अदाणी विल्मर से बाहर निकलने की घोषणा की। गौतम अदाणी की अगुवाई वाला समूह अपनी पूरी हिस्सेदारी सिंगापुर की भागीदार कंपनी विल्मर इंटरनेशनल और खुले बाजार में दो अरब डॉलर से अधिक में बेच रहा है।
अदाणी एंटरप्राइजेज लि. ने बयान में कहा कि वह 31.06 प्रतिशत हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल को बेचेगी। साथ ही न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता जरूरतों को पूरा करने के लिए अन्य 13 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में बेचेगी।
हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह किस कीमत पर हिस्सेदारी बेच रही है। लेकिन एक अनुमान के अनुसार यह सौदा दो अरब डॉलर से अधिक होने का अनुमान है।
संयुक्त उद्यम कंपनी का बाजार पूंजीकरण 42,785 करोड़ रुपये (पांच अरब डॉलर) है। बयान के अनुसार, ‘‘इसके साथ, अदाणी एंटरप्राइजेज अदाणी विल्मर लि. से पूरी तरह बाहर निकल जाएगी।’’
सौदा 31 मार्च, 2025 से पहले पूरा होने की संभावना है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 30 December 2024 at 15:58 IST